कटनी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नगर पालिक निगम में निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा आज 7 नवम्बर को निगम अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मतदान केन्द्रों में संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने आयुक्त ने निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों के शौचालय मूत्रालयों में अनिवार्य रूप से अंदर और बाहर दरवाजे की चटकनी एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने सभी मतदान केन्द्रों के शौचालय मूत्रालयों का कार्य शेष रह गया हो तो उसे तत्काल पूर्ण करने कहा गया। मतदान केन्द्रों में बेहतर साफ सफाई कराये जाने जिन स्थानों के रैंप ऊंचे हैं उन्हें भी सही कराये जाने निर्देशित किया।
आयुक्त ने कहा प्रेक्षक व कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी के मतदान केन्द्रों में भ्रमण करने के पहले संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाये लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मतदान केन्द्रों में कमी नहीं होना चाहिए आदर्श मतदान केंद्र में संपूर्ण तैयारी की जाए मतदान केन्द्रों में चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएं। आदर्श मतदान केन्द्रों में बैठक व्यवस्था हेतु कुर्सी टेबल व्यवस्थित रखने गमले रंग पुताई संकेतक टेंट स्वागत द्वार प्रकाश सफाई इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित करने की जाये। निगमायुक्त ने अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे एवं अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में उपस्थित रहने निर्देश दिये उन्होंने मतदान दल को भोजन व्यवस्था के लिये अवगत कराया सभी जोन प्रभारी को अपना जोन निर्धारित करते हुए भोजन वितरण व्यवस्था के संबंध में प्लान तैयार कर अवगत कराने के निर्देश दिए वहीं प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी जोन प्रभारी को वाहन उपलब्ध कराने मॉनिटरिंग अधिकारी को नियमित रूप से मतदान केन्द्रों की संपूर्ण व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने अधिकारियों को यदि मतदान केन्द्रों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या असुविधा परेशानी कठिनाई हो तो तत्काल अवगत करायें के लिये कहा गया। उन्होंने कहा उपायुक्त एवं सहायक राजस्व अधिकारी निर्वाचन प्रभारी के द्वारा सतत संपर्क में रहकर हर एक समस्या का समाधान करें मतदान दल को किसी भी प्रकार की परेशानी या कठिनाई या असुविधा नहीं होना चाहिये। बैठक में निगम के सभी अधिकारियों की उपस्थिति रही।