कटनी जिले के बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा द्वारा आज दिनांक को कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन का पालन करते हुए एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन पर एक साथ कई कार्यवाहियां की है जिसमें
1. आबकारी एक्ट की कार्यवाही-01
2. धारा 151 सीआरपीसी की कार्रवाई-02
3. धारा 107- 116(2) सीआरपीसी की कार्यवाही- 06
4.मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही 5/2100रू. , काली फिल्म की कार्यवाही-03, बिना हेलमेट वाहन चालकों की विरोध की गई कार्यवाही -02
5. धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही -01
*संवादाता पप्पू उपाध्याय*