कटनी (02 नवंबर ) – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कटनी जिले के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री राजीव स्वरुप ने कटनी जिले के बहोरीबंद 94 विधानसभा क्षेत्र में वल्नरेवल मतदान केंद्र कं 115 सलैया प्यासी तथा मतदान केंद्र क्रमांक 150 ग्राम अमोच के जबलपुर जिला की सीमा में बने एस एस टी पांईट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित एसडीओपी स्लीमनाबद अखिलेश गौर ओर थाना प्रभारी स्लीमनाबद नितिन कमल को क्षेत्र में भय मुक्त चुनाव कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों से रूबरू होते हुए क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली जाकर कटनी जिले में चुनाव संबधी गुप्त जानकारी के लिए फोन नंबर 7067325950 पर सूचित करने के लिए कहा गया।