मध्य प्रदेश के चुनाव में छिंदवाड़ा जिला की अपनी बात होती है पर इन दिनों देखा जा रहा है कि दोनों पार्टियों में बागियों की कमी नहीं है ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा का है जहां कांग्रेस से अलग होकर निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ रहे बंटी पटेल ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है बंटी पटेल का कहना है कि हम किसानों की हर समस्या गरीबों की
बात को लेकर घर-घर तक जा रहे हैं अब देखना यह है कि हमें कितना प्यार मिलता है वर्तमान में चुनाव लड़ रहे दोनों ही प्रत्याशी मेरे प्रतिद्वंदी नहीं है दोनों ही मेरे बड़े भाई जैसे हैं पर क्षेत्र के विकास के लिए मैं चुनाव में हूं उनसे फार्म उठाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कल के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। अब देखना यह है चौरई विधानसभा में जनता का समर्थन किसे प्राप्त होता है।
*बाइट बंटी पटेल निर्दलीय प्रत्याशी*
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*