कटनी। वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में कीट एवं रोग नियंत्रण के लिए एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन के अंतर्गत शसय क्रिया के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई फसल चक्र खेत की साफ सफाई तथा फसल अवशेष नष्ट करना प्रतिरोधी जातियों का चयन बुवाई के समय तथा बोने की दूरी में परिवर्तन अंतर्वरतीय फसल पद्धति बीज उपचार पोषक तत्व प्रबंधन जल प्रबंधन। तथा यांत्रिक विधियों द्वारा कीट नियंत्रण के लिए चिपचिपा बोर्ड प्रकाश प्रपंच फेरोमैन ट्रैप। जैविक विधियों के अंतर्गत परजीवी परभक्षी तथा रोगाणु आदि विधियों से कीट एवं रोग नियंत्रण का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। एकीकृत कृषि प्रणाली के अंतर्गत कृषि के साथ पशुपालन सब्जी उत्पादन केंचुआ खाद निर्माण मशरूम उत्पादन मछली पालन मुर्गी पालन मधुमक्खी पालन वानिकी आदि से घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति एवं अतिरिक्त आय प्राप्त करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डॉक्टर इंद्र कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक मंजू द्विवेदी तथा विवेक चौबे के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।