रिपोर्टर शैलेश पाठक
कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद की मानवता रविवार सुबह एक बार फिर देखने मिली। दरअसल शहर के गोल बाजार रामलीला मैदान के सामने सुबह लगभग 5:00 बजे खून की उल्टी होने के बाद एक पल्लेदार की आकस्मिक मौत हो गई थी। पल्लेदार भट्टा मोहल्ला निवासी जग्गू कोल बताया गया है।आसपास के दुकानदारों और नगर निगम दरोगा की सूचना के बाद भी जिला अस्पताल से कोई वाहन मौके पर नहीं पहुंचा था। इसी बीच एक पत्रकार ने कलेक्टर को सूचना दी।खबर मिलते ही कलेक्टर
ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को लाश उठाने निर्देश दिए। बस फिर क्या था, कुछ ही देर में अस्पताल का वाहन लाश उठाने गोल बाजार पहुंच गया। समाज सेवी शाहिल अग्रवाल ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए एक हजार की राशि भी प्रदान की।