जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,व्यापारी से छह लाख रुपये किए जप्त
रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। विधान सभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में जीआरपी इटारसी की लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही। रेल्वे स्टेशन इटारसी मे सघन चेकिंग के दौरान 06 लाख रुपये नगदी के साथ व्यक्ति को पकड़ा।
कार्य का विवरण –
विधान सभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रूपये, मादक पदार्थ, सोने चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार संहिता अवधि में जप्ती की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर रेल पुलिस इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग हेतु हितेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, प्रदीप पटेल अति०पुलिस अधीक्षक रेल एवं महेंद्र सिंह कुल्हाड़ा उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के मार्गदर्शन में थाना जीआरपी इटारसी में जीआरपी की गठित टीम को दिनांक 23.10.23 को स्टेशन चैंकिंग के दौरान पुराने फुट ओवर ब्रिज के ऊपर रेलवे स्टेशन इटारसी में संदेही जितेंद्र माकीजा पिता पुरषोत्तमदास माकीजा उम्र 38 साल नि0 23 पलीसकर कालोनी मार्णीकबाग रोड इंदौर म0प्र0 से पूछताछ की गयी, जो चेकिंग के दौरान संदेही से एक नीले रंग के बैग मे पन्नी मे रखे नगदी 06 लाख रुपये (500 के 1100 नोट – 05 लाख 50 हजार, 200 के 150 के नोट – 30 हजार रुपये, 100 के 200 नोट- 20 हजार रुपये कुल 6 लाख रुपये ) मिला जो पूछताछ कर संतुष्टीपूर्वक कोई जवाब ना देने एवं नगदी के संबंध मे कोई भी वैद्य दस्तावेज़ पेश ना करने पर संदेह होने से इस्तगाशा 3/23 धारा 102 जा0फौ0 अंतर्गत जप्त कर जांच मे लिया गया।