सिलौंडी के समीपवर्ती प्रसिद्धि देवी स्थल में अष्टमी को जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के विशाल भण्डरा और देवी जागरण कार्यक्रम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था । दिन में माँ वीरासन के पूजन अर्चन के बाद कन्या भोज और विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
रात को देवी जागरण कार्यक्रम में जबलपुर के प्रसिद्ध गायक हितेश राज ,सपना राज ,एवं नीलेश राज ने अपने मन मोहक भजनों एवं गीतों से भक्तों का मन मोह लिया । जीवंत झांकी में राधा कृष्ण की रास लीला ,माँ काली का नृत्य ,श्री शंकर का तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे है ।