VIDEO काला पीपल बबलू जायसवाल
मध्यप्रदेश में
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के शुजालपुर विधानसभा में भी कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार का विरोध करते हुए 100 से अधिक गाड़ियों में सैकड़ों कार्यकर्ता भोपाल के लिए रवाना हुए। सभी कार्यकर्ता शाजापुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी को टिकट देने का समर्थन करते हुए सिकरवार कास विरोध कर रहे है।
रामवीर सिंह सिकरवार को कांग्रेस ने बीते चुनाव में भी प्रत्याशी बनाया था। वे वर्तमान बीजेपी विधायक व स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से 5600 वोट से पराजित हुए थे। योगेंद्र सिंह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष है और इस बार भी उन्हें टिकट की उम्मीद थी। लेकिन कांग्रेस ने दूसरी बार सिकरवार पर भरोसा जताया है। कांग्रेस द्वारा सिकरवार को प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज योगेंद्र सिंह बंटी के समर्थक भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बंगला घेरने के लिए रणनीति बनाकर गांव-गांव से गाड़िया लेकर भोपाल के लिए रवाना हुए।
आज 100 से भी अधिक वाहनों के काफिले के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भोपाल के लिए रवाना हुए है। इससे पहले अकोदिया नाका पर सभी वाहनों से कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की। नारे लगाए की दारू वाला नहीं चलेगा… यूपी वाला नहीं चलेगा…। इन समर्थकों को उम्मीद है कि उनके विरोध को देखते हुए कांग्रेस का आला कमान शुजालपुर में दिए गए उम्मीदवार को लेकर पुनर्विचार करेगा। कुल मिलाकर इस बार भी अंतर्कलह से कांग्रेस जूझ रही है।
विधानसभा में बंटी का वर्चस्व…
शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। बीते तीन चुनाव से यहां भाजपा को कांग्रेस के कम अंतर से ही जीत मिलते आ रही है। योगेंद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र के 100 से अधिक गांव में अच्छा वर्चस्व है। व शुजालपुर, कालापीपल, शाजापुर तीनों विधानसभा में अपने संपर्क से किसी भी प्रत्याशी को हराने और जीताने में सक्षम माने जाते है।