सिलौंडी में जगह जगह विराजमान माता की भक्ति में समस्त भक्त मग्न हो चुके है । सुबह और शाम को पूजन आरती में भक्तों की लाइन लग रही है । दोपहर में महिलाएं भजनों के माध्यम से माँ की भक्ति कर रही है । माता को रोज ही अनेक प्रकार का भोग लग रहा है । सिलौंडी शिव चौक में पर्दे पर रामायण दिखाई जा रही है जिसमें भक्त देर रात तक माता रानी में मग्न है ।
सिलौंडी के चांदनी चौक में चंद्रयान की मनमोहक झांकी बनाई गई है ।