नर्मदापुरम संभाग की महिला कबड्डी में विजेता के रूप में अपना स्थान दर्ज कराया
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम संभाग की महिला कबड्डी टीम ने 18 अक्टूबर को संभाग स्तरीय महिला कबड्डी में विजेता के रूप में अपना स्थान दर्ज कराया। शासकीय महाविद्यालय भेंरूदा (नसरूल्लागंज) में फाइनल मैच सीहोर की टीम के साथ करके विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। क्रीडा अधिकारी श्रीमती विमला कदम के नेतृत्व में टीम ने प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने इस उपलब्धि की सफलता पर शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि नर्मदापुरम की छात्राये कडी मेहनत की है, छात्राओं ने अपनी मेहनत से परचम लहराया है। आपको हमेशा अपने अंदर इस मेहनत करने की गुणवत्ता को बनाए रखना होगा। विभागाध्यक्ष डॉ.श्रीकांत दुबे ने छात्रों को शुभकामना प्रेषित की। इस अवसर पर श्रीमती विमला कदम ने बताया कि संभाग स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में 6 टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें रायसेन, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम ने सहभागिता की।