देसी पिस्टल जिंदा कारतूस एवं गांजा के साथ पकड़ाए आरोपी
रिपोर्टर सीमा कैथवास
शिवपुर। मुखबिर की सूचना पर शिवपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं व्यवसाय करने वाले अवैध देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस रखने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में उनसे एक किलो 300 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग ₹20000 एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में एक जिंदा कारतूस व खोखा चले राउंड कीमत ₹20000 की जब्ती की एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया। शिवपुर पुलिस को बुधवार सुबह मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में तुरंत टीम गठित कर यात्री प्रतीक्षालय जाट गुराडिया तिराहा चापड़ाग्रहण के पास घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए आदमी को पकड़कर पूछने पर नाम बताया मोहन पिता शिवराम जाट उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम गुराडिया जाट का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जो एनडीपीसी एक्ट के प्रावधानों के तहत आरोपी से 1 किलो 300 ग्राम अवैध पदार्थ गांजा जप्त किया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया एवं एक टीम द्वारा पगढल से आमलाड़ा कला रोड पर नहर की पुलिया के पास एक आदमी को पकड़ा है पूछने पर नाम राजकुमार पिता भैरोसिंह खंगार टिमरनी हाल आमलाड़ा कला का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस जब तक कर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश किया जाता है ।
मुख्य भूमिका रही –
थाना प्रभारी विवेक यादव आशीष, आरक्षक राजेश परते, नरेंद्र, महेंद्र, अमर,