कटनी – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश के निर्देशों के परिपालन में जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का आवश्यक रूप से गठन करने हेतु आदेशित किया है।
नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत द्वारा जारी आदेशानुसार बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप प्रत्येक बूथ में स्थापित किए जाएंगे, जिसके बी.एल.ओ (बूथ लेवल अधिकारी) सदस्य सचिव रहेंगे, तथा बूथ स्तरीय सरकारी कर्मचारी, बूथ लेवल सहायक, बूथ क्षेत्र में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रमुख या प्रतिनिधि, एनएसएस,एनवाईके, स्वयंसेवी तथा स्थानीय सीएलओ, एनजीओ के सदस्य आदि प्रतिनिधि सदस्य होंगे। बूथ लेवल सहायकों से भिन्न सदस्य जो किसी राजनैतिक दल से संबद्ध है ग्रुप में न हो इस बात को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत ने बूथ जागरूकता समूह को क्रियाशील करनें तथा अपने पर्यवेक्षण में बैठकें आयोजित कर अधिकारियों मोबिलाइजेशन क्रियाकलापों में भाग लेनेे, बूथ जागरूकता समूह निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में सूचना का प्रचार प्रसार करेंनेे, निर्वाचन साक्षरता के विषय पर नुक्कड़ नाटक आयोजित करेंगे तथा अन्य गतिविधियाँ संचालित करनें हेतु निर्देशित किया गया है।