पुलिस अधीक्षक जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस द्वारा आधी रात को डी0जे0 बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले के विरूद्ध की गई कार्य-
*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 14.10.2023 को रात मे सूचना प्राप्त हुई ग्राम मझगवां फाटक मे छेदीलाल चौधरी पिता फुल्लू चौधरी निवासी मझगवां फाटक का गाव मे डी0जे0 बजाकर शोर शराबा मचा रहा है जिससे मोहल्ले के लोगो को बहुत परेशनी हो रही है। जो तत्काल सउनि. तीरथ तेकाम एवं आर. कमलकांत यादव द्वारा ग्राम मझगवां पहुचे जो गांव का छेदीलाल चौधरी द्वारा बहुत तेज आवाज मे डी0जे0 बजाकर शोर शराबा कर ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था जो वर्तमान मे विधान सभा चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया के चलते आचार संहिता लागू होने से मान. कलेक्ट्रर महोदय द्वारा दिनांक 09.10.2023 को लोक परिशांति बनाये रखने के लिए ध्वनि विस्तार यंत्रो पर प्रतिबंध लगाया गया है। जो छेदीलाल चौधरी पिता फुल्लू चौधरी निवासी मझगवां फाटक द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के आदेश की अभेलना की गई है जिसके विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए डी0जे0 के दो साउंड बोक्स एवं एक एम्पलीफायर मशीन जप्त की गई है।
*विशेष भूमिका-* थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशन मे सउनि. तीरथ तेकाम एवं आर कमलकांत यादव की उक्त कार्यवाही मे विशेष भूमिका रही है।