रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर महोदय के निर्देशन में स्वीप प्लान के तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग के द्वारा सामूहिक रूप से मोटर-साइकिल रैली निकाल कर जिले के समस्त जिलवासियो को मतदान के लिए जागरूक किया गया। आरटीओ श्रीमति निशा चौहान तथा यातायात टीआई श्रीमति उषा मरावी के द्वारा रैली का नेतृत्व करते हुए मोटर – साइकिल रैली को मतदान हेतु विभिन्न स्लोगन जैसे नर्मदापुरम ने भरी हुंकार शतप्रतिशत मतदान अब की बार जैसे स्लोगन को एनाउंस करते हुए आरटीओ कार्यालय से मीनाक्षी चौक, सतरस्ता, इंदिरा चौक, सदर बाजार, मालाखेड़ी रोड होते हुए पुनः आरटीओ कार्यालय लाकर समाप्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोटर साइकिल चालकों ने बड़ चढ़कर रैली में हिस्सा लिए। आरटीओ श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि मतदान करना प्रत्येक भारतवासी का अधिकार है, तथा निर्वाचन में 100% मतदान करके देश के विकास में योगदान देना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसीलिए 17 नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा निर्वाचन में प्रत्येक मध्यप्रदेश वासी अपने – अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें। कलेक्टर महोदय तथा आरटीओ की ओर से समस्त जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई है।