अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवम् श्री मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री के पी सिंह अनुविभागीय अधिकारी (पु.) विजयराघवगढ़ के मार्ग दर्शन पर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को शान्ति पूर्वक कराए जाने हेतु थाना विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम कोटवार (चैकीदार) विशेष पुलिस अधिकारी को चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय आई.टी.आई. में आयोजित किया गया ताकि चुनाव में लगे सभी विशेष पुलिस अधिकारियों को बेहतर तरीके से जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों को दिखाया जाकर पढ़कर सुनाया गया। विशेष पुलिस अधिकारियों की चुनाव से लेकर समस्याओं के बारे में चर्चा कर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ थाना अन्तर्गत समस्त ग्राम कोटवार (विशेष पुलिस अधिकारी) उपस्थित रहे। प्रशिक्षण समापन कर लंच पैकेट दिये गये।
आयोजित कार्यक्रम में अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि योगेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, आरक्षक मज्जू कोल, रमेश ताम्रकार व श्री आर एस मरावी प्राचार्य आईटीआई कॉलेज का विशेष योगदान रहा है।