कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद और डीएफओ गौरव शर्मा के संयुक्त प्रयासों से जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिले का ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व का स्थल झिंझरी स्थित चितरंजन शैल वन को 1 अक्टूबर को आम जनता को समर्पित किया जाकर भ्रमण की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समय निर्धारित किया गया है।
वनमंडल अधिकारी श्री गौरव शर्मा नें बताया कि चितरंजन शैलवन में आम नागरिक के भ्रमण हेतु माह अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक प्रातः 5ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक एवं अप्रेल 2024 से सितंबर 2024 तक प्रातः 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा।
Jansampark Madhya Pradesh