रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल में ( नर्मदापुरम ) होशंगाबाद विधानसभा 137 से विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को विधानसभा से टिकट ना देने के लिए नर्मदापुरम विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास अपने हाथों में तख्ती रखकर “मौन प्रदर्शन “किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाजपा पदाधिकारीयों ने प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव , प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी से भेंट कर अपनी बात रखी। इस अवसर पर नर्मदापुरम नगर , ग्रामीण और इटारसी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं प्रभावी मतदाता और मीसाबंदी परिवार के विधायक से प्रताड़ित परिवार के सदस्यों ने नर्मदापुरम में परिवर्तन की मांग की एवं शर्मा परिवार को इस बार टिकट ना देने के लिए प्रदेश कार्यालय में मांग की। होशंगाबाद विधानसभा से प्रदेश संगठन किसी भी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाएगा तो सभी मिलकर उसे जीताने का कार्य करेंगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नर्मदापुरम में भाजपा का संगठन जीतता है ना कि शर्मा परिवार। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में परिवर्तन विधानसभा 137 , कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं सहेंगे , मीसाबंदियों एवं उनके परिवार का अपमान करने वाला नहीं चलेगा लिखे स्लोगल हाथों में लेकर मौन बैठे थे। नर्मदापुरम से कुशल पटेल, प्रसन्न हर्णे, अखिलेश खण्डेलवाल , डॉ राजेश शर्मा, भगवती चौरे, अनिल बुन्देला, आशुतोष तिवारी, कल्पेश अग्रवाल, सुनील राठौर, शैलेन्द्र दीक्षित, दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, हंस राय, विकास नारोलिया, राहुल सिंह सोलंकी, जोगिंदर सिंह, नीलेंद्र पटेल, उमेश पटेल, राजकुमार खंडेलवाल, प्रांशु राने, नीरज बरगले , जयकुमार शेट्टी चौकसे, दीपक माहलहा , कैप्टन करैया, मनीष परदेशी, अनिल दुबे, मुकेश यादव , रेवेंद्र चौहान, रूपेश राजपूत, मुकेश अग्निहोत्री, अतुल भंडारी, गोपाल चौरे, संजय राजपूत,पिल्लू ठाकुर,माखन मीना, इटारसी नगर से शिवकिशोर रावत, मोहित मैना, जमना मेहतो, कुलदीप रावत, महेश यादव,रमाकांत चौधरी, गोलू मालवीय राघवेन्द्र पांडे, अंनंत वर्मा,दीपक बस्तबार, श्याम सोनी, प्रदीप रैकवार,अजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल , अर्पित रावत , हरसल गालर, रामेश्वर गालर,सौरभ वर्मा, दीपक पवार, संजय असवारे , जितेन्द्र साहू, यशवंत गौर उपस्थित रहे। ग्रामीण से ब्रजेश चौधरी, विजय बाबू पटेल, नवनीत मलैया, रंजीत पटेल,यश बाथरे,पुष्पेंद्र सिंह चौहान,ब्रजेश व्यास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।