कालापीपल(बबलू जायसवाल) नगर परिषद पानखेडी एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नगर में मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने व अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने के उ्ददेश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।उक्त रैली नगर परिषद कार्यालय से प्रांरभ होकर रेल्वे स्टेशन,मेन बाजार से होते हुए पंचमुखी चौराहा होते हुए बस स्टेण्ड से पुनःनगर परिषद कार्यालय पहुॅंची।उक्त रैली के माध्यम से नवीन मतदाता तथा नगर के समस्त मतदाताओं से मतदान करने हेतु अपील की गई।रैली में मुख्य नगर पालिका अधिकारीप प्रवीण गंगवाल, नायब तहसीलदार किरण धाकड़, सहित नगर परिषद अमला राजस्व अमला तथा आंगनवाड़ी कार्यकता व सहायिका उपस्थित रही।