अग्रवाल समाज नर्मदापुरम द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह का हुआ शुभारंभ
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अग्रवाल समाज नर्मदापुरम द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारंभ पर्यटन धर्मशाला राम जी बाबा धर्मशाला में धूमधाम से किया गया । इस अवसर पर पंडित अभिषेक द्वारा कलश स्थापना कलश ,माता लक्ष्मी एवं अग्रसेन जी महाराज का पूजन अर्चन विधि विधान से करवाया गया । इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, सचिव नरेंद्र गोयल,कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्रवाल ,महेंद्र अग्रवाल जगदीश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल पवन अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में पुरुष उपस्थित रहे। भारती अग्रवाल, निरुपमा अग्रवाल, अनीता गुप्ता, कुसुम अग्रवाल ,सुधा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, मेघा अग्रवाल समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । कार्यक्रम के आरंभ में पूजन के पश्चात अग्रसेन महाराज का मंगल पाठ किया गया, महिलाओं की थाली सजाओ प्रतियोगिता हुई एवं महारास गरबा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने राधा कृष्ण के साथ गरबा किया। आरव अग्रवाल एवं अग्रवाल ने वृंदा अग्रवाल ने राधा कृष्ण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की । इस अवसर पर समाज की सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप से गरबा की किया ।