रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । विश्व वृद्ध जन दिवस के अवसर पर स्वर्णकार युवा क्रान्ति मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं ज़िला नर्मदापुरम के अध्यक्ष शिवानंद सोनी ने वृद्ध जन दिवस के मौके पर उम्र दराज़ वृद्ध जनों का सम्मान किया । स्वर्णकार युवा क्रान्ति मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं ज़िला नर्मदापुरम के अध्यक्ष शिवानंद सोनी ने बताया कि जो बुज़ुर्ग आने-जाने में समर्थ नहीं थे , उनके घर पर जा कर उनका फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया। मीडिया प्रभारी श्री सोनी ने बताया कि वृद्ध जन अनुभवों को खुली किताब होती है। उनके साथ कुछ पल बैठ कर उनके अनुभवों का लाभ उठा सकते हैं, जो आज भी प्रासांगिक हैं। वे भी चाहते हैं कि उनकी बातें कोई सुनें उनके साथ कोई कुछ पल बैठे एवं उनके हाल-चाल पूछे ।इस आपा-धापी भरी एवं भागम-भाग वाली जिंदगी में किसी के पास बैठने लिए समय नहीं है ? जो कुछ पल बैठ कर उनकी बातें और अपनी बात कहें और सुनें। हम आज के माहौल से उत्पन्न अपने तथा इन बूढ़े उम्र दराज़ वृद्ध जनों के मानसिक तनाव को भी कुछ-कुछ हदतक कम से कम थोड़ी-बहुत राहत दे सकते हैं एवं हम भी ले सकते हैं ।श्री सोनी ने इस अवसर उनका सम्मान करने के पश्चात् कुछ पल बैठ कर उसकी कुसल-क्षेम पूछी तथा उनके साथ सुख-दुख भरी गुफ्तगू शेयर की । एवं उनसे आशीर्वाद लिया तथा उनके दीर्घायु की कामनाएं की।