महापौर ने बाबानारायण शाह वार्ड का किया औचक निरीक्षण माधवनगर गुरूद्बारे के समीप वर्सी मेला के मद्देनजर शीघ्र कार्य करने ठेकेदार को निर्देश
कटनी।नगर पालिक निगम अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा आज सोमवार को बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित गुरूद्धारे के पास चल रहे सीवर लाइन कार्य का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमति सूरी ने ठेकेदार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुये दो टूक कहा कि माधवनगर के आम नागरिकों व वार्डवासियों की परेशानी को नजर अंदाज न किया जाये ठेकेदार कार्य की गति को बढाये और शीघ्र इस क्षेत्र का कार्य कराये। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि आगामी 9 से 10 अक्टूबर को बाबा माधवशाह बाबा नारायण शाह वर्सी मेला का आयोजन होगा यहाँ बडी संख्या में कई शहरों से श्रद्धालुओं का आगमन होगा सीवर लाईन का कार्य शीघ्र किया किया जाये। महापौर ने मेला आयोजन में विशेष साफ सफाई व समुचित प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्था हेतु निगम अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के साथ केडीए अध्यक्ष श्री पीताम्बर टोपनानी श्रीमति बीना बैनर्जी श्रीमति सीमा श्रीवास्तव श्री श्याम पंजवानी श्री राजू माखीजा श्री ईश्वर दास बहरानी गोविंद चावला उपस्थित रहे।