पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन ( IPS ) द्वारा विशेष प्रयास कर
थानों में संधारित गुण्डा फाइल एवं हिस्ट्रीशीट फाइलों चेक कराया गया तथा ऐसे व्यक्ति जो
विगत कई वर्षों से आपराधिक कृत्यों में संलिप्त नही होकर असक्रिय रहे हैं एवं अपने परिवार
के साथ शांतिपूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं, उनको 2 अक्टूबर गांधी जयंती” के पुण्य
अवसर पर माफी सूची में लाया गया है।
गुण्डा एवं हिस्ट्रीशीट अपराधियों को माफी सूची में लाये गये व्यक्तियों की
जानकारी निम्नानुसार है
माधवनगर कुठला,रीठी,बड़वारा,रंगनाथनगर,कोतवाली,बाकल,बरही,कैमोर
स्लीमनाबाद
गुण्डा / हिस्ट्रीशीट से माफी सूची में लाये गये व्यक्ति
शैलेन्द्र पिता निचकू बसोर उम्र 55 वर्ष
बुद्धू काछी पिता मनोहर काछी उम्र 50 वर्ष
आनंद शुक्ला पिता देवी प्रसाद शुक्ला उम्र 45 वर्ष निवासी झिंझरी
फूलचंद काछी पिता मांधारी काछी उम्र 55 वर्ष निवासी इमलाज
रम्मू उर्फ राम प्रसाद बर्मन पिता अयोध्या प्रसाद बर्मन उम्र 63 वर्ष
निवासी बड़वारा
गुड्डा उर्फ ओमप्रकाश चौबे पिता मोहन लाल चौबे उम्र 55 वर्ष
शकील उर्फ मुण्डा पिता रफीक मुसलमान उम्र 64 वर्ष
मोबिन खान पिता मुमताज खान उम्र 43 वर्ष
कालू उर्फ कालूराम पिता ज्ञानी लोधी उम्र 65 वर्ष निवासी बड़खेरा
मदन पिता मूलचंद कुंचबधिया निवासी पुराना पावर हाउस के पास
कटनी
मलखान पिता रामसहाय गोड़ उम्र 60 वर्ष निवासी सलैयाखुर्द
| कृष्ण कुमार उर्फ लड्डू
| निवासी सरस्वती स्कूल के पास बरही
| अशोक सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी बरही
पप्पू उर्फ चप्पू पिता बाबू लाल कोल उम्र 50 वर्ष निवासी बरापार कैमोर
सुरजीत उर्फ सुजीत पिता राम लाल काछी उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम
मटवारा।
खटीक पिता बसंत लाल खटीक उम्र 41 वर्ष