कालापीपल(बबलू जायसवाल)विधानसभा चुनाव के ठीक पहले विधायक कुणाल चौधरी की विधानसभा में राहुल गांधी ने चुनावी बिगुल बजाया। 2023मध्यप्रदेश सत्ता में वापस आने के लिए कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले खूब जनसभाएं कर रही है.पार्टी के सीनियर नेता लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं.इसी कड़ी में
राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा के पोलायकलां में जन आक्रोश यात्रा में पहुंचे.यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया।उन्होंने होंने कहा,”यह विचारधारा की लड़ाई है.एक तरफ गांधी तो दूसरी तरफ गोडसे हैं.एक तरफ नफरत,हिंसा और अहंकार है तो दूसरी तरफ मोहब्बत और भाईचारा है. उन्होंने इस दौरान मीडिया की भी चुटकी ली.उन्होंने कहा कि प्रेस वाले हमारी मीटिंग नहीं दिखाएंगे.”
‘मध्म प्रदेश बन चुका है करप्शन का केंद्र’
उन्होंने बेजीपी और मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ये जहां भी ये जाते हैं वहां नफरत फैलाते हैं.अब मध्य प्रदेश का युवा और किसान इनसे ही नफरत करने लगा है. इन्होंने जो जनता के साथ किया है अब वही चीज जनता इनके साथ कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हम यहां हर वर्ग के लोगों से मिले. सबने यही कहा कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है. जितना करप्शन बीजेपी वालों ने यहां किया है उतना पूरे देश में कहीं नहीं किया है. ये लोग बच्चों के स्कूल के फंड से लेकर महाकाल कॉरिडोर तक में पैसे खा गए. व्यापम घोटाले में करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंचाया.”
‘अडानी को बचाने के लिए मेरी सदस्यता खत्म की’
‘मीडिया वाले हमें नहीं दिखाते’
उन्होंने ने मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा कि मीडिया वाले 24 घंटे मोदी जी को दिखाएंगे, शिवराज सिंह को दिखाएंगे, पर हमें बिल्कुल नहीं दिखाएंगे. इसकी वजह ये है कि इनका रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है.
महिला आरक्षण की कमियों पर घेरा
उन्होंने कहा कि एक और सच्चाई है जो अडानी से भी बड़ी है. कुछ दिन पहले बीजेपी ने महिला आरक्षण की बात की. महिला आरक्षण में हमने एक सवाल उठाया, लेकिन बीजेपी ने कोई जवाब नहीं दिया. हमने दो चीजें कहीं, हमने कहा ये अच्छा है और इसे करना चाहिए, लेकिन इसमें आपने दो छोटी लाइनें लिख रखी हैं उसे मिटाइए. एक लाइन है महिला आरक्षण लागू करने से पहले सर्वे करने की जरूरत है. दूसरी लाइन महिला आरक्षण लागू करने से पहले हमें जो जनगणना और परिसीमन करना है. इन दोनों वजहों से महिला आरक्षण 10 साल बाद लागू होगा. हमने सवाल पूछा कि महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं है. राहुल ने आगे कहा नरेंद्र मोदी जी आप कहते हैं कि ओबीसी के लिए काम करते हैं, उनके नेता हैं तो आपने महिला आरक्षण के अंदर ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं किया.
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र विधायक कुणाल चौधरी ने किया व आभार
जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना ने माना।कार्यक्रम के पश्चात विधायक कुणाल चौधरी ने अपनी टीम के साथ राहुल गांधी को प्याज लहसुन की टोकरी भेंट की