कटनी – भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी मे 30 दिवसीय ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें 32 महिला प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रही है।
कलेक्टर श्री अविप्रसाद द्वारा शुक्रवार को संस्थान का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा कर उन्हें अपने ग्राम या कस्बे में स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने वर्तमान समय में ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट की उपयोगिता पर जोर देते हुए इस क्षेत्र में व्यवसाय की असीमित संभावनाओं के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर महोदय ने प्रशिक्षणार्थियों को उचित दर ब्यूटीपार्लर से संबंधित उपकरण दिलवाने एवं प्रशिक्षणार्थियों को समूह से ऋण दिलवाने के निर्देश भी दिये ।
प्रशिक्षणार्थियों में से प्रियंका सिंह, अंकिता सिंह, सरिता नायक, वंदना सोनी, उमाभारती, राशि त्रिपाठी आदि ने कलेक्टर श्री प्रसाद से अपने गाँव में स्वयं का ब्यूटीपार्लर स्थापित करने तथा ब्यूटीपार्लर के व्यवसाय की संभावनाओं पर भी चर्चा की ।
इस अवसर पर आरसेटी निदेशक श्री पवन कुमार गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री के.एम. किन्डों, जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती शबाना बेगम एवं स्थान के स्टाफ सुनील रजक, राजेश विश्वकर्मा एवं ओमप्रकाश तिवारी, अरुण रजक सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।