रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। ईदमिलादुन्नबी के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रोग्राम शासकीय एनएमवी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी आमीन राइन ने बताया कि प्रोग्राम शहर काजी अशफाक अली साहब की सदारत में मुकम्मल हुआ। इस दौरान विधायक डा सीतासरन शर्मा ने बच्चों को सम्मानित किया। प्रोग्राम में अरकान पिता फिरोज खान को रनिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उन्होंने 12वी परीक्षा में 93 प्रतिशत प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया। इसके अलावा अन्य 100 बच्चो सहित समाज सेवियों का सम्मान किया।प्रोग्राम में पियूष शर्मा, अरुण शर्मा, श्रीमती नीतू यादव, सागर शिवहरे, पूनम मेशकर, महावीर जैन, सिमरन रैकवार, अल्ताफ अली, शेख जावेद, राजू पठान, फइम अंसारी ,रफीक भाई सहित अन्य मोजूद रहे। मंच संचालन अजहर खान ने किया। आभार रूवेज पठान ने माना।