रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। पुरानी इटारसी में 41 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत सी. एम. राइस स्कूल का भूमिपूजन विधायक डा सीतासरन शर्मा ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से पवारखेड़ा में भी 41.63 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास सी.एम राइस स्कूल बनाया जा रहा है। ऐसा ही वर्ल्ड क्लास स्कूल नर्मदापुरम नगर में भी बनाया जाएगा। विधायक डा शर्मा ने कहा कि हम हमारे बच्चों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे है।