जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा और कलेक्टर अवि प्रसाद ने आज बस स्टैंड स्थित आडिटोरियम पहुंच कर आज से शुरू तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेला का शुभारंभ किया।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के स्टाल का अवलोकन किया और आजीविका संवर्धन गतिविधियों की सराहना की।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां मेले में अचार, जैविक फल और सब्जियां तथा हैंडवाश एवं साबुन की खरीददारी की।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने के लिए आजीविका उत्पाद मेला में जैविक हरी सब्जियां बरबटी, करेला, हरी मिर्च, आलू , खीरा सहित अचार, और हैंडवाश एवं अन्य सामग्री खरीदा।