ओरिएंटल संस्थान भोपाल के गरिमामय समारोह में उत्साहपूर्ण अभिविन्यास दिवस मनाया गया।
जिसमे हर साल की तरह, इस साल प्रतिष्ठित विधु खरे गोल्ड मेडल एवम अंतिम वर्ष में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र यश जैन को प्रदान किया गया।
आपको बता दें कि आपको बता दें कि यश जैन रीठी नगर के सामान्य नरेंद्र जैन के सुपौत्र एवं जाने माने एडवोकेट राजेश जैन के पुत्र है ,
जिन्होंने गोल्ड मेडल हासिल कर
रीठी नगर का नाम रोशन किया है ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री स्मिता भारद्वाज, आईएएस, सचिव मानव अधिकार आयोग म.प्र. और आईआईआईटी भोपाल के निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बी.टेक 2023 के आने वाले प्रथम वर्ष के बैच का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई सकारात्मक माहौल मैं उत्साह और रचनात्मकता से भरपूर विधार्थियो ने जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साथ ही एक गर्मजोशी भरे स्वागत पूर्ण भाषण में, निर्देशक, ओआईएसटी ने छात्रों को संस्थान अवलोकन, आचार संहिता, ईआरपी प्रणाली जैसे कई प्रमुख विषयों पर भी निर्देश दिए।इसके अलावा, छात्रों को प्लेसमेंट और प्रशिक्षण विभाग के प्रमुखों से उनकी इंजीनियरिंग यात्रा के लिए अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। ओरिएंटल हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का जश्न मनाता है। हर साल की तरह, इस साल प्रतिष्ठित विधु खरे गोल्ड मेडल एमई अंतिम वर्ष में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र श्री यश जैन को प्रदान किया गया।
हरिशंकर बेन