श्रमिकों के आधार आधारित भुगतान कनवर्जन में लापरवाही पड़ी भारी*
कटनी- जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में आधार आधारित भुगतान कन्वर्जन में न्यूनतम प्रगति पर नाराजगी व्यक्ति की गई थी। जिसके फलस्वरुप जनपद पंचायत रीठी के सीईओ चंदूलाल पनिका द्वारा जनपद स्तर पर समीक्षा की जाने पर ग्राम पंचायत बिलहरी, करहिया कलां, तिघरा कलां एवं करहीया के सचिव ,रोजगार सहायकों द्वारा लापरवाही बरतते हुए वांछित प्रगति नहीं लाई जाने के फलस्वरूप एक-एक दिन की वेतन कटौती कर अवैतनिक किए जाने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार जनपद सीईओ श्री पनिका द्वारा उपयंत्री अनिल अनिल जाटव एवं रामशंकर हल्दकार द्वारा श्रमिक नियोजन में रुचि नहीं लेने एवं सर्वाधिक न्यूनतम मानव दिवस अर्जित करने की फलस्वरुप दो दिवस के वेतन की कटौती कर अवैतनिक किया गया, सी.एस. अठिया को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया है।