कटनी (19 सितंबर)- जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा कर और फीस ऑनलाइन जमा किए जाने हेतु यूपीआई बेस्ड पेमेंट क्यूआर कोड जनरेट करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए है। सीईओ ने संबंधित ग्राम पंचायत एवं सचिव को अपनी बैंक शाखा में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मोबाइल नंबर अपडेट कराते हुए संबंधित बैंकों से क्यूआर कोड प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला सीईओ ने पंचायत दर्पण पोर्टल पर वांछित संपूर्ण आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए क्यूआर कोड प्राप्ति पश्चात ग्राम पंचायत भवन में हार्ड कॉपी चस्पा किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
*डिजिटल फैसिलिटी से नकद राशि के दुरुपयोग की संभावनाओं में आएगी कमी*
जिला सीईओ श्री गेमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत में डिजिटल फैसिलिटी के एग्जीक्यूशन से नकद राशि के दुरुपयोग की संभावनाएं समाप्त होगी और ऑनलाइन कर ( जल, स्वच्छता और संपत्ति कर ) अथवा फीस की राशियों के जमा होने से ग्राम पंचायतों को प्राप्त आय का एक-एक रुपए का लेखा-जोखा पारदर्शिता के साथ उपलब्ध हो सकेगा।
*शेष ग्राम पंचायतों को तत्काल पंजीयन कराएं जाने के निर्देश*
जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ को प्रॉपर मॉनिटरिंग करते हुए शेष ग्राम पंचायतों में क्यूआर कोड जनरेट कराए जाने की कार्यवाही शतप्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए हैं