कटनी। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल जल योजना के कार्य के चलते आवागमन में ग्रामीणों को हो रही असुविधा की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर कटनी श्री Avi Prasad द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर सुधार कार्य कराया गया, जिससे ग्रामीणों को सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध हो सके।
*ग्रामीणों ने की थी शिकायत*
बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम मटवारा के ग्रामीणों ने मार्ग में जगह जगह गड्ढे खुदे होने के कारण आवागमन में हो रही असुविधा के संबंध में एक शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से की थी। जिसकी तत्काल जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए गए थे। शिकायत की जांच में पाया गया कि ग्राम मटवारा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल जल योजना का कार्य प्रगतिरत है। जिसकी वजह से पाइप लाइन बिछाने के लिए करीब 1600 मीटर सड़क खोदी गई थी। जिसमें से तकरीबन 1000 मीटर सड़क को लेवल कर सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा चुका है। शेष रोड़ का निर्माण भी प्रगति पर है। शिकायत का निराकरण करते हुए ईई पीएचई द्वारा पाइप लाइन बिछाने खोदी गई सड़क के गड्ढे भरने और अतिरिक्त मिट्टी की सफाई करा कर आवागमन के लिए सुविधाजनक बना दिया गया है।
*शिकायत मिलते ही करवाया गया सुधार कार्य*
जिला प्रशिक्षण संस्थान में सीसी मार्ग निर्माण का कार्य संतोषजनक न पाए जाने संबंधी शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिए थे। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी द्वारा जांच कराई गई, जिसमें पाया गया की उक्त सीसी रोड निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा 30 मई 2020 को पूर्ण किया गया था तथा मार्ग की परफॉर्मेंस गारंटी 5 वर्ष की है। उक्त ठेकेदार को निर्देशित कर सीसी रोड में सुधार कार्य ठेकेदार के ही व्यय से कराने के लिए निविदा आमंत्रित की गई। ठेकेदार द्वारा सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
Jansampark Madhya Pradesh