कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जनपद क्षेत्र विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत जिजनोडी और बड़वारा की ग्राम पंचायत खितौली में मनरेगा योजना से सुदूर सड़कों के निर्माण हेतु 19.01लाख रूपयों की लागत से कार्य कराए जाने हेतु सशर्त अनुमति प्रदान की है। क्लेक्टर श्री प्रसाद ने जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा के सीईओ और सहायक यंत्रियों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के तहत स्थल परीक्षण और स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप तत्परता पूर्वक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 एवम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत जारी निर्देशों के अंतर्गत अनुमति प्रदान की है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर स्वीकृत एप्रोच रोड के निर्माण से नागरिकों को आवागमन की सुविधा और सहूलियत होगी वहीं श्रमिकों को रोजगार मिलने से मानव दिवसों का सृजन होगा। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को जारी पत्र में अंकित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि अनुमत्य कार्य शीघ्र पूर्ण होने से नागरिकों को आवागमन की सुविधा मुहैया हो सके।