थाना एन. के. जे. जिला कटनी
थाना एन. के. जे. कटनी को मिली बड़ी सफलता अवैध मादक पदार्थ 50 किलो 100 ग्राम
गांजा व तस्करी करने वाले 02 आरोपी पकड़े गये ।
श्रीमान् अति.पुलिस महानिदेशक जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा व पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन
श्री मनोज केड़िया अति पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन एवं श्रीमति ख्याती मिश्रा नगर
पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में थाना एन. के. जे प्रभारी को मिली बड़ी सफलता।
घटना विवरण
दिनांक 15.09.2023 को थाना प्रभारी एन. के. जे. के आदेशानुसार सउनि सहपाल
परतेती ,सउनि दिनेश सिंह बघेल हमराह स्टाफ प्र०आर० 130 शशिकांत करौसिया, प्र0आर0 190
प्रहलाद सैयाम ,आर0 643 चन्द्रेश के माननीय मुख्यमंत्री के कटनी आगमन पर रोड सुरक्षा व्यवस्था
हेतु रवाना हुए थे। दौरान वाहन चैकिंग के जुहली ब्रिज के पास एक लोहे की सरिया लोड किया
हुआ ट्राला शहर की तरफ आ रहा था जिसे रोक कर शहर के बाहर बायपास से जाने के लिये कहा
गया तो ट्राला का कन्डेक्टर ट्राला को मुड़वाने के लिये दरवाजा खोलकर उतरा तो दरवाजा खुलने
से अन्दर से तीक्ष्ण गंध आई और ट्राला का चालक रोड तरफ मुड़कर भागने लगा जो संदिग्ध लगने
पर ड्रायवर व कन्डेक्टर को पकड़कर गंध के विषय में पूछताछ की जो कोई संतोष जनक उत्तर नही
दिये जो ट्राला की तलाशी लेने पर ट्राला मे कन्डेक्टर की सीट के नीचे दो बॉक्स बने मिले दोनो
बाक्सों को खोलने पर एक बाक्स में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी मिली जिसे खोलकर
तलाशी में हरी पत्तीदार बीज युक्त नमी युक्त वनस्पति पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ होना पाया गया।
आरोपीगणों से पूछताछ में आरोपीगण द्वारा ट्राल के टूल बॉक्स के अंदर एक गुप्त चेम्बर होना बताया
जिसे खोलकर तलाशी लेने पर गुप्त चेम्बर के अंदर भी एक प्लास्टिक की बोरी में अवैध प्रतिबंधित
मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिसे दोनो बोरियों का
बजन कराने पर मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 50 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 5 लाख 50
हजार रू. व लोहे की सरिया से लोड एक ट्राला कीमत 55 लाख रू. जप्त किया गया। थाना एन.के.
जे. कटनी में आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना
में लिया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपियों से पृथक से पूछताछ की जा रही है।
आरोपीगण
–
–
(1) पियूष उर्फ मुखिया सिंह पिता अमर बहादुर सिंह निवासी हीपुरा आर. डी.ए कॉलोनी रायपुर
(2) प्रकाश उर्फ छोटू सिंह निवासी लोहरा भारत नगर शंकरगढ इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
जप्त मशरूका
(1) 50 किलो 100 ग्राम कीमत 5 लाख 50 हजार रू.
(2) लोहे की सरिया से लोड एक ट्राला कीमत 55 लाख रू. कुल कीमत 60 लाख 50 हजार रूपये
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उप.निरी. नीरज दुबे, सउनि दिनेश बघेल, सउनि सहपाल परतेती
,प्र0आर0 130 शशि कांत करौसिया, प्र०आर० 190 प्रहलाद सैयाम, आर0 643 चन्द्रेश सिंह