कटनी। नगर निगम सीमांतर्गत संत कंवरराम वार्ड स्थित राबर्टलाइन के बालक छात्रावास की भूमि में इन्द्र लाल नामक व्यक्ति द्वारा बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था जिस कारण बालक छात्रावास का कार्य प्रभावित हो रहा था। शिकायत मिलने पर नगरपालिक निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्बारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अतिक्रमणकर्ता द्वारा बालक छात्रावास की जमीन में किये गये अवैध बाउण्ड्रीबाल निर्माण को आज 16 सितम्बर 2023 को बुल्डोजर चलाकर बालक छात्रावास की भूमि को खाली कराया गया। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने ताबडतोड कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटाया गया। कार्यवाही के दौरान राहुल जाखड़ कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र पयासी उपयंत्री अभिषेक बघेल राकेश रजक की उपस्थिति रही।