बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए 4385.00 लाख रुपये के आय एवं 4031.20 लाख रुपये के व्यय तया 353.80 लाख रुपये लाभ का बजट पारित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री पी. आर. कावडकर, उपसंचालक कृषि श्री बी. एल. मालवीय, अपेक्स बैंक के संभागीय शाखा प्रबंधक श्री कमल मकासे एवं बैंक के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला व अन्य अधिकारियों सहित जिले भर से आये अंशधारी सदस्य उपस्थित हुए। प्रशासक ने अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि बैंक द्वारा अपने खाताधारकों को त्वरित सुविधा सुलभ कराने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है । पूर्व से ही ग्राहको को एन.ई.एफ.टी. सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से अपील की कि प्राथमिक सहकारी साख समितियों के माध्यम से शासन की कृषक हितैषी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें ताकि संस्था का कारोबार भी आगे बढ़े। तत्पश्चात् मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सचिव श्री एस. के. शुक्ला द्वारा साधारण सभा में पधारे सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैंक के आर्थिक विकास हेतु अमानत वृद्धि एवं ऋण वसूली में सहयोग करने हेतु अनुरोध किया ।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh