आने वाली प्राथमिक शालाओं में FLN मेले का आयोजन किया गया।जानकारी देते हुए बी आर सी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है।इसी अनुक्रम में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2027 तक कक्षा 3 के सभी बच्चो को समझ के साथ पढ़ना तथा अंक गणितीय दक्षता प्राप्त कराने का लक्ष है।आज मेले में शिक्षको द्वारा बच्चो की माताओं के सामने गतिविधि द्वारा बच्चे के शारीरिक विकास,बौद्धिक विकास,भाषा विकास,गणित की पूर्व तैयारी,बच्चो का कोना,सामाजिक व भावनात्मक विकास का आकलन किया गया तथा पालकों को इनके पाल्य पुत्र/पुत्रियों के शैक्षिक स्तर की जानकारी से अवगत कराया गया।मेले में शिक्षको के अतिरिक्त अक्षर साथी,वॉलिंटियर,समाज सेवियों ,आंगन वाडी कार्यकर्ता,अन्य विद्यार्थियों का सहयोग लिया गया।सभी पालकों,SMC सदस्यों तथा जन प्रतिनिधियों ने उक्त आयोजन की प्रशंसा की।