कटनी। छोटी सी छोटी समस्या के तत्काल निदान को लेकर कलेक्टर कटनी श्री Avi Prasad द्वारा निरंतर गंभीरता बरती जा रही है। इसी का ताजा उदाहरण आज मंगलवार की सुबह देखने को मिला, जब कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बरगवां स्थित अनसूचित जाति जनजाति बालिका छात्रावास के पहुंच मार्ग को सुगम बनाते हुए रास्ते की झाड़ियां साफ कराई गई।
*बालिकाओं ने बताई थी समस्या*
गत शनिवार को कलेक्टर श्री प्रसाद जब केसीसी कन्या विद्यालय परिसर स्थित भारत निर्माण कोचिंग में विशेष सत्र लेने के बाद अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे, तभी कोचिंग की दो छात्राओं ने कलेक्टर श्री प्रसाद से शिकायत करते हुए बताया की बरगवां स्थित अनुसूचित जाति जनजाति बालिका छात्रावास के पहुंच मार्ग में बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई है। जिसके कारण उन्हें एवम् सभी छात्रावासी छात्राओं को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष कर देर शाम को किसी भी जहरीले कीड़े एवम् जानवर का भी खतरा बना रहता है। छात्राओं की समस्या को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल उक्त मार्ग की सफाई कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए । कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त द्वारा आज मंगलवार की सुबह जेसीबी भेजकर मार्ग की सफाई कराई गई। मार्ग से बड़ी बड़ी झाड़ियों को अलग करा कर मार्ग को सुगम बनाया गया।
Jansampark Madhya Pradesh