कटनी (12 सितंबर ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने आदेश जारी कर जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र, जिला समन्वयक सी.सी.सेटर एवं एम.पी.ऑनलाईन को खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं किसान पंजीयन कार्य करने के इच्छुक एजेंसी संचालकों को ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदन करने हेतु निर्देशित करने का लेख किया है।
उल्लेखनीय है कि शासन निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कराने हेतु शासन द्वारा अतिरिक्त माध्यमों से एम.पी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं साईबर कैफे पर भी किसान पंजीयन कार्य करने की सुवधा प्रदान की जानी है।