बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मसौली थाना अंतर्गत ग्राम बिंदौरा के निकट देर रात जा रही एक रोडवेज बस चालक कहें या तकनीकी कारणों से सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में भिड़ गयी। बताया जा रहा है कि बस में 25 से 30 लोग सवार थे। बस जैसे ही बिंदौरा गांव के निकट पहुंची तो वहां पहले से एक थी। रोडवेज बस खड़ी डीसीएम से जा टकराई जिससे बड़ी दुर्घटना घटी हालंकि खबर लिखने तक दो की मौत और आधा दर्जन घायलों की संख्या की पुष्टि हो पाई है। घटना के दौरान बारिश तेज हो रही थी। हालाकि पुलिस बल बचाव कार्य में रात्रि से ही जुटे हुए हैं।
एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।