कटनी के कन्हवारा में सयुक्त मोर्चा ने मनाया शिक्षक दिवस, किया शिक्षकों का सम्मानकटनी जनपद पंचायत आने वाले कन्हवारा मे शिक्षक दिवस नगर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली श्री राधा कृष्णन जी के चित्र मे माल्यार्पण कर किया गया। जिसमे स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह उइके का श्री फल देकर सम्मान किया गया।साथ ही सभी शिक्षकों को पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डी के तिवारी,अर्विंद पेंड्रो ,वरिष्ठ समाजसेवी महेश दत्त चौबे, ओबीसी महासभा के उपाध्यक्ष महेंद्र गुड्डू सोनी, युवा समाज सेवी श्री राम पांडे, मोहित सुहाने, जिया लाल, राकेश, चंदा कुशवाहा, राम ठाकुर,आदि जनों ने उत्साह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया।