रिपोर्टर सीमा कैथवास
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को प्रतिवर्ष पूरे देश में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता हैं। डॉ. राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक और अध्यापक भी रहे हैं। देश को शिक्षा की दिशा में आगे ले जाने में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। शिक्षक अज्ञानता के अंधेरों को दूर कर हमे ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करते हैं। अच्छा नागरिक तैयार करने में शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बहुत बधाई और आशा है कि निरंतर सभी शिक्षक देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
#TeachersDay
#teachersday2023