कटनी नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत दिनांक 7 सितम्बर 2023 दिन गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार होने के कारण समस्त पशुवध ग्रह मांसाहारी पदार्थ मुर्गी मछली आदि का क्रय विक्रय बंद रहेगा। उक्त आशय के आदेश आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार होने के कारण शहर में मांसाहारी पदार्थ के क्रय विक्रय करने पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा तथा उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।