रिपोर्ट- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ -श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ द्वारा दिनांक 07.09.2023 दिन गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जावेगा, प्रातः 9 बजे भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना एवं आरती पश्चात विभिन्न भजन मंडलियों के द्वारा भजन पूरे दिन भर किया जावेगा। |
रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक स्थानीय कलाकार वेंकेटेश म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है, रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म महोत्सव आरती, प्रसाद वितरण एवं बच्चों के द्वारा दही लूट का कार्यक्रम होगा। उक्त अवसर पर बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की जावेगी।
श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने जन्माष्टमी पर्व में अधिक से अधिक लोगों को धार्मिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का लाभ उठाते हुये कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं।