विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। शिक्षा आपको फर्श से लेकर अर्श तक ले जाती है। आज जितने भी महान लोग हुए हैं वे सब सामान्य परिवार में जन्म लेकर शिक्षा की दम पर उच्च पदों तक पहुंचे हैं। देश के राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम, लालबहादुर शास्त्री भी अच्छी शिक्षा के दम पर सर्वोच्च मुकाम हासिल किया है। आप लोग भी देश के प्रथम नागरिक बनो इसके लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए अपने अधिकारों को पहचाने।
उक्त बात आज यहां नगर पालिका परिषद में आयोजित ट्रांस्जेंडरों के लिए लगाए गए विधिक साक्षरता शिविर के दौरान न्यायाधीश श्री श्री कृष्ण बरार ने अपने उद्बोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि आप अपने अधिकार के साथ कर्तव्यों को भी समझें। ट्रांस्जेंडरों को समानता के अधिकार में लाने के लिए टी जेंडर बनाया गया है। इसका उपयोग नौकरी, शिक्षा, व्यवसाय, योजनाओं का लाभ लेने सहित अन्य कार्यों में कर कसते हैं।
न्यायाधीश श्री श्रीकृष्ण बरार ने आगे कहा कि आपकी बधाई से हर काम मंगल होता है। आपकी दुआओं को लोग तरसते हैं और आपका समाज में विशेष योगदान है। आज शिक्षा की दम पर ही ट्रांस्जेंडर सागर में महापौर और कलकत्ता में न्यायाधीश के पद पर आसीन हैं। यह आपको सोचना होगा कि आपको क्या करना होगा ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कहा कि किन्नर गुरू मुन्ना मामा नगर के प्रत्येक सुख दुख में साथ खडे रहते हैं। अगर समाज में कहीं कोई किन्नर पैदा होता है तो मामा सहर्ष ही आकर ले जाते हैं और उसका बेहतर भविष्य निर्माण करते आए हैं। आप मुस्कुराकर दुःख हर लेते हैं। नगर पालिका परिषद भी आपकी परेशानी और सुविधाओं के लिए साथ खडी है । कार्यक्रम के दौरान नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव ने आपका आशीर्वाद सभी पर बना है। आज कोई महिला हो, पुरूष हो या फिर ट्रांस्जेंडर सभी के लिए समानता के अधिकार हो गए हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्री यादव ने न्यायाधीश श्रीकृष्ण बरार से नगर में अतिक्रमण एवं जाम की समस्या को देखते हुए मोबाइल कोर्ट लगाने का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति भी प्रदान की नगर पालिका सिटी मैनेजर विपिन स्वामी ने ट्रांसजेंडरको स्माइल योजना के बारे में बताया उन्होंने कहा कि योजना सभी के लिए लागू है इसके तहत आप रोजगार नौकरी स्वास्थ्य छात्रवृत्ति के अलावा जिस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं वह कम कर सकते हैं इसके लिए आपको आवेदन करना होगा
विधिक साक्षरता शिविर के दौरान विधि ज्ञान शासन की योजना अधिकार कर्तव्य के बारे में एडवोकेट सुरेंद्र भारद्वाज वीरेंद्र राजपूत अरुण व्यास इत्यादि ने जानकारियां दी इस अवसर पर पार्षद गण मुलचंद अहिरवार नारायण सोनी मनीष विश्वकर्मा पिंकू शर्मा नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता जगदीश व्यास मोनिका भार्गव के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक नगर पालिका कर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव में साल श्री फल फूल मालाओं से सभी का सम्मान एवं स्वागत किया इस अवसर पर सभी को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई