रहटगांव थाने से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रामकृष्ण पिता ईमृतलाल धुर्वे उम्र 35 साल निवासी उसकल्ली ने दिनांक 8 /8/ 2023 को रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट की एवं फरियादी अमर सिंह पिता सूबेदार बॉडीबा जाती गोंड उम्र 40 साल निवासी खामगांव ने दिनांक 28.7.2023 को उसकी मोटरसाइकिल ग्राम लोधी ढाना के चबूतरे के पास से रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई दोनों रिपोर्ट के आधार पर थाना रहटगांव में अपराध क्रमांक 262/23 व281/23 धारा 379 भादवि के तहत मामला पंजीबध्द किया तथा विवेचना में लिया गया ।चोरी की दोनों मोटरसाइकिलों की बारामदगी एवं अज्ञात चोरों की धड़पकड़ हेतु संजीव कुमार कंचन पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा के निर्देश में श्रीमती राजेश्वरी महोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा अनुविभागीय अधिकारी महोदय टिमरनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंचार्ज उप निरीक्षक जीएस मंडलोई द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल एवं अज्ञात चोरों की तलाश के दौरान आज दिनांक 1.9.2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित चंदन घाट पुलिया ग्राम बोरी से घेराबंदी कर पकड़ा ।जिनसे पृथक-पृथक पूछताछ करने परचोरों ने अपना नाम एक ने भगवानदास पिता गंगू पांसे जाती कोरकू उम्र 33 साल निवासी ग्राम लोधी ढाना तथा दूसरे ने कमलेश पिता साहब लाल उईके उम्र 33 साल निवासी ग्राम रवांग बताया जिनके कब्जे से चोरी गई दोनों मोटरसाइकिल एक लाल रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल व दूसरी टीवीएस मोटरसाइकिल जप्त की जप्त दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत 1,50,000 रुपए बताई जा रही है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया इसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी इंचार्ज उप निरीक्षक जी एस मंडलोई उप निरीक्षक चंद्र मोहन मर्सकोले ,सहायक उप निरीक्षक जगन युवने सहायक उप निरीक्षक अभय मवासे, प्रधान आरक्षक सउरजू उईके, प्रधान आरक्षक उदय उईके, सैनिक दिनेश की मुख्य भूमिका रही।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की