कटनी आयुक्त म0प्र0 राज्य रोजगार गारंटी परिषद एवं केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आगामी 31अगस्त 2023 के पश्चात मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों को मात्र आधार आधारित भुगतान ही किया जाना है। उल्लेखनीय है कि समीक्षा बैठको में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने भी मनरेगा योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत आधार आधारित भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी चन्दूलाल पनिका द्वारा ग्राम पंचायतवार समीक्षा की जाने पर जनपद पंचायत रीठी के 39165 सक्रिय श्रमिकों के विरूद्ध 35560 लगभग 90 प्रतिशत श्रमिकों का आधार आधारित भुगतान परिवर्तित हो चुका है। सीईओ जनपद श्री पनिका ने समीक्षा करते हुये न्यून प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को प्रगति लाने हेतु नोटिस जारी करते हेतु शत-प्रतिशत श्रमिकों का आधार आधारित भुगतान परिवर्तित कराने हेतु निर्देश दिये। मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भागीरथ पटेल ने बताया कि जनपद सीईओ ने विकास खंड की बीस ग्राम पंचायतों बिलहरी, सिमराकला, बडगांव, घुघरा, करहिया, ढुढरी, नयाखेडा, घनिया, कठौतिया, करहियाकला, तिघराकला, बडखेरा, बांधा, गोदाना, कैमोरी, घुडहर, सुगवां, पोंडी, अमगवां एवं हरद्वारा को नोटिस जारी तीन दिवस के अंदर उत्तर चाहा गया है।