रक्षाबंधन पर्व के पूर्व नवीन वस्त्र प्राप्त कर आनंदित हुए ग्रामवासी
कटनी (28 अगस्त) – राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग, जिला कटनी की टीम द्वारा ग्राम पंचायत मझगंवा फाटक के ग्राम मझगंवा में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच, बच्चों और महिलाओं में नवीन वस्त्र एवं साडि़यों का वितरण किया गया। रक्षाबंधन पर्व के पूर्व नवीन वस्त्र मिलनें से सभी बच्चे एवं महिलाओं के चेहरे खिल उठे।
सोमवार को आयोजित वस्त्र वितरण कार्यक्रम में आनंद संस्थान की टीम से डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, अनिल कांबले के अतिरिक्त श्रीमती कल्पना खरे प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बिजोरी, मास्टर ट्रेनर श्रीमती मनीषा कांबले, समाजसेवी श्री श्याम निषाद, ग्राम सरपंच श्री संतोष निषाद के अतिरिक्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही की उपस्थिति रही।