कटनी ( 28 अगस्त ) – जिला जेल कटनी में शनिवार को वृहद् लोक आदालत का आयोजन जिला विधिक सेवाप्राधिकरण एवं जिला जेल कटनी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। आयोजन मंे सर्वप्रथम मां सरस्वती को नमनकर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। न्यायाधीश श्री लालता सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटनी, अनुज चंसौरिया, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी जिला जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी जिला जेल उप अधीक्षक डॉ. समता तिवारी के द्वारा कानूनी सलाह, बंदियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर सजा और जमानत के लाभ से अवगत कराया गया। शासन विधिक सेवा द्वारा प्रदत्त शासकीय अधिवक्ता नियुक्त करवाना संबंधी जानकारियों सहित कई धाराओं में आपसी समझौता ( सुलह ) होने से श्री लालता सिंह जी द्वारा लाभान्वित करवाया गया जिससे बंदी भाइयों को लाभ मिला।
कार्यक्रम का दूसरा चरण प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्था कटनी बहनों द्वारा बंदी भाइयों की सूनी कलाईयों में रक्षासूत्र (राखी) बांधकर रक्षाबंधन मनाया और बंदी भाइयों से बहनों ने नेकी की राह पर चलकर जीवन निर्वहन करने का वचन लिया। उद्योग जगत की जानी मानी हस्ती सुश्री सौम्या रांधेलिया युवा समाज सेविका एवं सुश्री मोना साहू सौदर्य विशेषज्ञ की उपस्थिति रही। प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्था कटनी के बाल कलाकारों द्वारा मंच पर नाटक मंचन भी प्रस्तुत किया जिसको काफी सराहा गया। शानू, मेघा, मुस्कान, संजना, संध्या, काव्या, कृष्णा, बैभव ने झुमा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी दीदी, दुर्गा दीदी, सविता दीदी, नेहा बहन, ज्योति बहन, संजय भाई, रमेश भाई, दीप्ति, रानी, ड्राइवर आशीष भाई की उपस्थिति रही।