कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री Avi Prasad नें गुरूवार को बहोरीबंद भ्रमण के दौरान विधानसभा बहोरीबंद के ग्राम कूडन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला कूडन के मतदान केन्द्र क्रमांक 189 एवं 190 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य एवं मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ श्री जगदीश सिंह एवं पुष्पलता यादव से ग्राम की आबादी, कुल वोटर, विकलांग वोटर आदि के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर कुल दो हजार की आबादी तथा 1515 वोटर के साथ 5 विकलांग मतदाता हानें की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मतदान केन्द्र में नाम जोडनें संशोधन एवं हटानें की कार्यवही हेतु लिए फार्म 6 ,7 एवं 8 का भी निरीक्षण अवलोकन किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं का नाम जोडने के साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या दूसरे स्थान पर चले गए है उनका नाम हटानें की नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया कि आगामी 26 और 27 अगस्त के मतदान केन्द्रों में लगने वाले विशेष शिविरों में कार्यालयीन समय में मतदान केंद्र में बैठकर दावे आपत्तियां प्राप्त करें साथ ही आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 31अगस्त तक मतदाता सूची में दावे आपत्तियों के आवेदन स्वीकार करें